एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा के रशियन कॉलोनी स्थित आदिवासी कर्मचारी साख सहयोग समिति कार्यालय में 22 मई को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (जेसीएमयू) कथारा क्षेत्रीय कमिटि का बैठक किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी ने की।
बैठक में मुख्य रूप से सर्वप्रथम जोनल कमिटि द्वारा क्षेत्रीय सचिव के पद पर इकबाल अहमद को मनोनीत किये जाने पर जोनल कमिटि के अलावा केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, जोनल अध्यक्ष फागु बेसरा एवं सचिव जयनारायण महतो के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में संगठन की मजबूती के लिए जो क्षेत्र के यूनिटों में सक्रिय नहीं हैं वहां कमिटि का पुनर्गठन करने व मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं क्रमशः पेयजल, बिजली कटौती, जर्जर आवासों, पदोन्नति आदि मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी ने कहा कि क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए सभी यूनियन सदस्यों को सक्रिय रूप से काम करना होगा। मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना होगा।
नव मनोनीत क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने कहा कि जोनल कमिटि ने मुझे संगठन मजबूती के लिए जिम्मेवारी सौंपी है। उसे सभी के सहयोग से मजबूती प्रदान करने का अथक प्रयास करूंगा। बैठक के पश्चात कमिटी सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय सचिव को माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बैठक में कथारा वाशरी शाखा सचिव सुरेश कमार, सरोधा मांझी, हेमू यादव, अनमोल मुर्मू, विक्की पासवान, अमित टोप्पो, शब्बा मकदूम, श्रवण मांझी, अजय कुमार महतो, यशवंत कुमार महतो, संजय कुमार मोदी, देवनंदन प्रजापति सहित कई सक्रिय सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन काशिलाल तुरी ने किया।
132 total views, 1 views today