जेसीएमयू क्षेत्रीय कमिटि की बैठक में संगठन की मजबूती व् मजदूर समस्याओं पर चर्चा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में स्टॉफ रिक्रियेशन क्लब कथारा में 15 मार्च को एटक से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (जेसीएमयू) कथारा क्षेत्रीय कमिटि की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश कमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस अवसर पर बैठक में क्षेत्र के सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में संगठन की स्थिति को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मेम्बरशिप बढ़ाने, मजदूरों के पानी, बिजली, जर्जर आवासों की मरम्मती, मजदूर कॉलोनीयों की साफ सफाई, मजदूरों के पदोन्नति आदि जव्वलंत समस्याओं को लेकर प्रबंधन से वार्ता करने, आदि।

प्रबंधन के मजदूर विरोधी कार्यों को लेकर यूनियन द्वारा विरोध करने, क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग कार्यों में स्थानीय विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने सहित कई मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश कमार एवं क्षेत्रीय सचिव बीरेन्द्र कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन की मजबूती के लिए यूनियन में मेम्बरशिप बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना होगा एवं पहल करने का प्रयास करना होगा।

वक्ताओं ने कहा कि मजदूर समस्या समाधान से हीं जेसीएमयू के मेम्बरशिप की ओर मजदूरों का झुकाव बढ़ सकता है। द्वय पदाधिकारी ने कहा कि 11वां बेजबोर्ड समझौता का बैठक में विलंब होने का मुख्य कारण इंटक की आपसी गुटबाजी रहा है। ये सभी बेज बोर्ड बैठक को होने नहीं देना चाहते हैं। मजदूरों को उपरोक्त मुख्य बिन्दुओं पर एकता के साथ आंदोलन करने की जरूरत है।

बैठक में महिला कर्मी पुष्पा देवी ने जारंगडीह मनसा नगर कॉलोनी में महिला समूह की बैठक के लिए सामुदायिक भवन बनवाने, घनश्याम महतो ने कॉलोनी में बिजली लो वोल्टेज समस्या एवं जर्जर आवासों की मरम्मत कराने, बेबी देवी ने कथारा बस्ती में विवाह भवन निर्माण करने आदि समस्याओं पर क्षेत्रीय कमिटि का ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर क्षेत्रीय कमिटि द्वारा प्रबंधन से वार्ता कर पहल करवाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा कमल साव, लक्ष्मण सिंह, दिलीप कुमार, अब्दुल मन्नान, सुमित्रा देवी, विमला देवी, बिरजू तुरी, मीरा देवी, अंजली देवी, मुर्शिद अंसारी, मो. नाजिर, लेदनी देवी सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सचिव बीरेन्द्र कुमार चौहान ने किया।

 129 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *