पीएम मोदी की प्रस्तावित बिहार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर चर्चा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंडों में 22 मई को भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संपन्न बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बिहार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर चर्चा की गयी।

जानकारी के अनुसार सोनपुर प्रखंड के हद में गोपालपुर लिटिल फ्लॉवर स्कूल में 22 मई को भाजपा के सभी चार मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संपन्न बैठक में पीएम मोदी की प्रस्तावित बिहार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर सार्थक चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता पक्षिमी मण्डल अध्यक्ष संजीत चौरसिया ने की, जिसमें सोनपुर पश्चिमी, सोनपुर पूर्वी, सोनपुर नगर और सोनपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सहित चारों मंडल के सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में आगामी 29 एवं 30 मई को प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिघवारा के मेहता कॉम्प्लेक्स में नगर और सदर मंडल अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री 29 मई को पटना एयरपोर्ट के उद्घाटन एवं बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास तथा 30 मई को बिक्रमगंज से पटना-सासाराम कॉरिडोर तथा गंगा ब्रिज बक्सर के शिलान्यास सहित हज़ारों करोड़ की विकास योजनाओं का उपहार बिहार को देंगे।

बैठक में कहा गया कि बिहार की धरती से पाकिस्तान को करारा जवाब देने के संकल्प को साकार करने के बाद बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की ऐतिहासिक तैयारी में जुटी है।सोनपुर विधानसभा से सभी बूथों के कार्यकर्त्ता एवं आम जनता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सोनपुर की बैठक में पूर्व भाजपा विधायक विनय कुमार सिंह, विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी अभय कुमार सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ सह संयोजक हेमनारायण सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के सुनील कुमार सिंह, प्रदेश नेता बिनोद सिंह सम्राट, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा राम, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह (बब्लु), सदर पूर्वी अध्यक्ष आदित्य कुमार छोटु, सुनील दुबे, शशिभूषण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार राज, धनंजय सिंह, उमाशंकर सिंह, अलोक कुमार सिंह, श्यामकिशोर सिंह, चन्दन कुमार सिंह, राजेश सिंह सोलंकी, अजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विमल चौरसिया, मुकेश सिंह, राजकुमार मांझी, राजु कुमार आदि उपस्थित थे।

 42 total views,  42 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *