एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। रांची नगर निगम सिटीजन फोरम की एक बैठक वार्ड 7 के हद में क्लब हाउस खेलगांव हाउसिंग कंपलेक्स होटवार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता फोरम के संयोजक दीपेश निराला द्वारा किया गया। बैठक में वार्ड-7 की वार्ड पार्षद सुजाता कच्छप विशेष रूप से उपस्थित हुई।
उक्त बैठक में दीपाटोली-बगीचा-गाड़ीगांव सड़क की दुर्दशा के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ हीं खेलगांव हाउसिंग सोसायटी के हद में स्थित 1796 फ्लैट निवासियों के विभिन्न सुविधाओं पर व्यापक चर्चा हुई।
जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से रेरा निबंधन और उसके क्रियान्वयन तथा आज तक प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं किए जाने के संबंध में व्यापक चर्चा हुई। यहां फायर फाइटिंग सिस्टम का क्रियान्वयन अब तक 9 तल्ला 32 अपार्टमेंट बिल्डिंग और 56 डुप्लेक्स रॉ हॉउस में नहीं होने पर उपस्थित गणमान्य जनों ने चिंता व्यक्त की।
हाल में झारखंड के धनबाद में हुए आगजनी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए यहां पर भी इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस पर चिंता व्यक्त की गई। मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद ने उपस्थित गणमान्य जनों को उक्त सभी समस्याओं को चिन्हित करते हुए लिखित में आवेदन देने को कहा।
बैठक में दीपेश निराला, रेणुका तिवारी, मुकुल कुमार सिंह, शिवानी लता, मनोज कुमार सिंह, विनोद जैन बेगवानी, विवेक कुणाल, तेजू कुमार महतो, महेश प्रसाद, रंजय कुमार पाठक, अजीत कुमार, मुनेश्वर सिंह, उमाशंकर सिंह, संदीप कुमार सिंह, अमरिंदर सिंह, संजीत कुमार, डॉ मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार जयसवाल, सुशील क्रांतिकारी, मनोज कुमार मिश्रा, अल्तमस आलम, लक्ष्मी देवी, सुशील शर्मा, मनीष मलिक इत्यादि उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today