बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन व् प्रबंधन की बैठक में माइंस तथा कर्मचारियों के हितों पर चर्चा

प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। इंटक से संबद्ध बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन और सेल के हायर मैनेजमेंट के बीच बीते 6 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक प्रशासनिक भवन बोकारो में आयोजित की गई।

बैठक में माइंस क्षेत्र के बहुआयामी विकास, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में इंटक के जनरल सेक्रेटरी बीएन.चौबे, अध्यक्ष बीएन. उपाध्याय, माइंस यूनिट के प्रेसिडेंट नवल किशोर सिंह, गुवा यूनियन के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष, ब्रांच सेक्रेटरी चंद्र कुमार शर्मा, बिनोद सिंह, कौशिक वालो, विजय बहादुर, किरीबुरू के जोनल सेक्रेटरी विद्युत सरकार एवं उनके प्रतिनिधि, मेघाहातुबुरु के दीपक राम और चिड़िया के विशाल कुमार समेत विभिन्न माइंस यूनियनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

जबकि प्रबंधन की ओर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (माइंस) विकास मनवाती, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एचआर) राजेश्वरी बनर्जी, गुवा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, जीएम (एचआर) परवीन सिंह, जीएम (एस्टेट) अर्नब डे, सीजीएम (एचआर) धीरेन्द्र मिश्रा, डॉक्टर इंद्रनील चौधरी तथा अन्य उच्चाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में एस 6 से एस 8 ग्रेड तक के रिक्त पदों को जल्द से जल्द आंतरिक भर्ती प्रक्रिया से भरने पर जोर दिया गया। साथ ही ठेका कर्मियों के अपग्रेडेशन और छूटे हुए कर्मचारियों को भी तत्काल लाभ दिलाने की मांग की गई। डीएवी स्कूलों में नई शिक्षिकाओं की नियुक्ति, कक्षाओं के विस्तार और
एनईईटी, आईआईटी, मेडिकल जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी।

बैठम में माइंस क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। टाउनशिप की सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और क्षेत्रीय सौंदर्याकरण के लिए विशेष योजनाएं लाने पर सहमति हुई। साथ ही कहा गया कि नये क्वार्टर्स के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा माइंस के विस्तार की योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, गुवा और आसपास के गांवों के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। गुवा हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने हेतु बोकारो से एक विशेष डॉक्टरों की टीम शीघ्र दौरा करेगी। मेडिकल सुविधा में संसाधनों की कमी को दूर करने पर जोर दिया गया।

बैठक में गुवा ओर माइंस कर्मचारियों के पीएफ ट्रस्ट को बर्नपुर से हटाकर बोकारो पीएफ ट्रस्ट में समाहित करने की योजना की मांग रखी गई, ताकि भविष्य में भुगतान और अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बारिश के जल को संरक्षित करने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को गुवा माइंस में लागू किया जाएगा। साथ ही, माइंस की एक्सेस रोड की मरम्मत के लिए नए ग्रेडर की व्यवस्था की जाएगी।

स्टील प्लांट की तर्ज पर माइंस में भी एडवांस री-डिजिनेशन प्रणाली को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया गया, जिससे कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार सम्मानजनक पद प्रदान किया जा सके। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जहां यूनियन और मैनेजमेंट दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बातों को गंभीरता से सुना और आम सहमति के आधार पर निर्णय लिए गये।

 45 total views,  45 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *