कृषि व अन्य क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए उपायुक्त ने चेंबर प्रतिनिधियों से किया अपील
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ (अमृत महोत्सव) के अवसर पर वाणिज्य सप्ताह के तहत 24 सितंबर को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary)।
की अध्यक्षता में निर्यातक सम्मेलन (एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव) का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में निर्यात उद्योग/व्यवसाय से जुड़े उद्यमी शामिल हुए। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में उपायुक्त चौधरी ने निर्यातकों को प्रोत्साहन देने, नये निर्यातकों को जोड़ने एवं उन्हें आयात निर्यात पंजीयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की।
क्रमवार उनकी बात सुनी और समस्याओं के निराकरण को लेकर आवश्यक पहल करने की बात कहीं। उन्होंने कृषि उद्योग के क्षेत्र में राइस मिल, पल्स मिल, वेयर हाउस/कोल्ड स्टोरेज आदि स्थापना को लेकर सरकार से दी जाने वाली अनुदान राशि, बैंकों से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजी) के तहत ऋण मुहैया कराने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त ने चेंबर आप कामर्स जैनामोड़ के प्रतिनिधि से विभिन्न उद्योगों के संबंध में पूछा।
मौके पर निर्यातकों ने उपायुक्त के समक्ष एक्सपोर्ट एंड शिपमेंट के लिए सामग्रियों को कोलकाता एवं अन्य प्रदेशों में भेजने से होने वाले खर्च राशि एवं समय की बर्बादी को लेकर जमशेदरपुर में आइसीडी की स्थापना को लेकर सकारात्मक पहल करने की बात कहीं।
साथ ही, जिले में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए भी प्रशासन से सहयोग की बात कहीं। बैठक में जिला उधोग केंद्र बोकारो के नरेंद्र सिंह, किशोर कुमार, विभिन्न उद्यमी सहित अन्य उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today