प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड वार्ड सदस्य संघ की एक आवश्यक बैठक 17 दिसंबर को चांदो पंचायत सचिवालय में वार्ड सदस्या पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के अनुसार प्रखंड के सभी 23 पंचायत के वार्ड सदस्यों को उनके वास्तविक हक को दिलाने सहित सम्मानजनक व्यवहार किए जाने पर बल दिया गया। बैठक में उपस्थित तमाम सदस्यों ने एकमत होकर आवाज को बुलंद करने पर सहमति बनाई।
बैठक में गिरिडीह जिला के हद में एक पंचायत के वार्ड सदस्या के पति को जान से मारने संबंधी कथित धमकी दिए जाने की चर्चा करते हुए प्रशासन से संज्ञान लेते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
मौके पर वार्ड सदस्यों सह पदेन प्रतिनिधियों में मो. मुमताज आलम, नागेश्वर कुमार, परमेश्वर, रविन्द्र सोरेन, सेवा गंझू, नारायण केवट, वीरेंद्र मरांडी, लालमोहन नायक, बुधन किस्कू, आलेनवी अंसारी, शिवकुमार चटर्जी, सोनिया कुमारी, हयुष अंसारी, विकास मुर्मू, कोमल कुमारी, संतोषी देवी आदि उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today