मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर शहर (Samastipur city) के मालगोदाम चौक भाकपा (माले) जिला कार्यालय लेलिन आश्रम में 29 जून को माले समस्तीपुर प्रखंड कमिटी का बैठक जिला सचिव कॉ प्रोफेसर उमेश कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रखंड सचिव उपेन्द्र राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक में कोरोना काल के मृतकों की सूची बनाकर उन्हें सरकार द्वारा घोषित राशि दिलाने पर चर्चा की गयी। साथ हीं समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओ द्वारा कार्डधारकों को (केश मेमो) पर्ची नहीं दिये जाने एवं सभी पंचायतों में जल-नल योजनाओं में हुए अनियमितता सहित ब्लाक के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में लुट खसोट के खिलाफ आंदोलन करने पर विचार किया गया।
बैठक में भाकपा माले जिला सचिव कॉ प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई बैठक में बनीं मास्टर प्लान में भारी अनियमितता हुई है। जिससे जितवारपुर निजामत पंचायत के हसनपुर मसलनचक से एक भी जनप्रतिनिधि या राजनीतिक दलों को बैठक में नहीं बुलाया गया, और न ही मसविरा लिया गया। जिससे पता चलता है कि जलजमाव किस कारण से कौन-कौन जगहों पर है। इस तरह जितवारपुर निजामत पंचायत के रहिवासियों को अपने हाल पर डुबने के लिए छोड़ दिया गया है।
जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अपने स्तर से पुनः मास्टर प्लान को ठीक करें, ताकि सही से जलनिकासी हों सके। अन्यथा जितवारपुर निजामत पंचायत वासी जनता भाकपा माले के वैनर तले आंदोलन को बाध्य होगा।
माले प्रखंड सचिव ने कहा कि पंचायत से ब्लॉक तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसलिए पंचायत के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में लुट के खिलाफ आगामी 20 जुलाई को समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में वाजितपुर पंचायत के पंचायत सचिव बैजू लय, पोखरैरा पंचायत सचिव रामचंद्र पासवान, जितवारपुर निजामत पंचायत सचिव राजकुमार चौधरी, छतौना पंचायत सचिव अनिल चौधरी, टिंकू यादव, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
322 total views, 1 views today