एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जनता मजदूर संघ सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र द्वारा कथारा कोलियरी वर्कशॉप में 31 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मजदूर समस्याओं पर खासतौर पर चर्चा किया गया।अध्यक्षता नागवंत प्रसाद ने किया।
आयोजित बैठक में क्षेत्रीय सचिव बैरिस्टर सिंह ने मजदूरों की समस्याओं को सुना। साथ हीं प्रबंधन से वार्ता कर जल्द समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन विस्तार करने की भी बात कही गयी।
मौके पर मोजी लाल रविदास, बहादुर कहार, देवकांत पटेल, अर्जुन राम, फागू लाल, भोला चौहान, सतीश कुमार, गणेश राम, गणेश महतो, मोती लाल घासी, कैलाश महतो, गगन देवराम आदि उपस्थित थे।
240 total views, 1 views today