एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन(इंटक) की ढोरी क्षेत्रीय कमिटी की बैठक एक जुलाई की सायं 5 पांच नंबर ढोरी स्थित यूनियन के प्रधान कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में ढोरी के सभी परियोजनाओं के मजदूर नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता आरसीएमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष गिरिजाशंकर पाण्डेय एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने किया।
बैठक में आरसीएमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष पांडेय ने केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि देश मे लगातार मजदूर वर्ग शोषण के शिकार हो रहे हैं। पूंजीपतियों के इशारे पर श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रमिक विरोधी कानून बनाए जा रहे हैं। कोयला मजदूरों का अस्तित्व संकट में है। निजीकरण को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार कोयला मजदूर हितों के साथ कुठाराघात कर रही है।
उन्होंने कहा कि सीसीएल (CCL) के बेरमो कोयलांचल अंतर्गत बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया मिलाकर 50 करोड़ से ज्यादा का कायाकल्प योजना का काम शुरू किया गया, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। जैसे पानी, अस्पताल मे दवा, सड़क, मजदूर क्वार्टरों में दरवाजा व खिड़की का अभाव व छत का सिपेज, जगह-जगह हजारों टन गार्बेज के जमा रहने, गंदा नाला व सेनिटेशन की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा जाए और तय सीमा पर अगर मांग पूरा नहीं करती है तो फिर प्रबंधन के खिलाफ आर- पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके पूर्व गिरजा शंकर पांडेय का 90 वर्ष पूरा होने पर उनका जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
बातचीत के क्रम में पांडेय ने कहा कि दिग्गज श्रमिक नेता बिंदेश्वरी दुबे और राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ यूनियन में काम करने का मौका मिला है। आज भले ही वे दोनों नहीं है। लेकिन उनकी बगिया राकोमयू को सजाए रखूंगा।
मौके पर फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, आरकोएमयू ढोरी एरिया के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, जयराम सिंह, मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, परवेज अख्तर, राजेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, श्रीकांत मिश्रा, निमाय मंडल, मनोज ठाकुर, बैजनाथ सिंह, केदार सिंह, मोहम्मद मुस्तकीम, कैलाश सिंह, रवि शंकर झा, उपेंद्र सिंह, मोहम्मद महफूज आलम, रमेश मिश्रा, मोहम्मद मुस्तकीम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
289 total views, 1 views today