आदिवासी एकता मंच द्वारा तेनु चौक पर पुतला दहन
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। जेबीकेएसएस की एक बैठक 2 मार्च को कसमार प्रखंड के हद में सुईयाडीह स्थित हरि मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा किया गया।
जानकारी के अनुसार सुईयाडीह गाँव के हरी मंदिर प्रांगण में संपन्न बैठक में कसमार पंचायत का विस्तार किया गया। जेबीकेएसएस विस्तार में मुख्य रूप से कसमार प्रखंड प्रभारी बबलू अंसारी, गोमियां विधानसभा पर्यवेक्षक अमरेश महतो, भुनेश्वर महतो, मुकेश महतो, गयाराम महतो, राजकिशोर महतो, रोहित महतो, सुषमा देवी, अंजना देवी आदि ग्रामवासी मौजूद थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार आदिवासी एकता मंच द्वारा 2 मार्च को पेटरवार तेनु चौक में जुलूस निकालकर पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सदर थाना रांची का प्रभारी लक्ष्मीकांत द्वारा बीते दिनों एक आदिवासी युवक को गाली गलौज किया है। ऐसे थाना प्रभारी को झारखंड में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर आदिवासी एकता मंच द्वारा दरोगा का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर ने कहा कि किसी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। झारखंड में रहना है तो यहाँ के रहिवासी, मुलवासी का सम्मान करने का काम करें, नहीं तो अपना बोरिया बिस्तर बांध के जाने का काम करें। उन्होंने कहा कि झारखंड में शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां बाहरीयों का हुकूमत ख़त्म हुआ है। पुलिस वालों का हुकूमत अभी भी जारी है। ऐसे हुकूमत को हमलोग चलने नहीं देंगे। मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, दीपक, अजय मुर्मू, गोविन्द मुर्मू आदि उपस्थित थे।
119 total views, 1 views today