गायित्री परिवार द्वारा चंद्रपुरा मे गोष्ठी आयोजित कर अवतरण शताब्दी मानने पर चर्चा

प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्दा स्थित गायत्री यज्ञशाला में 20 मार्च को अवतरण शताब्दी मानने को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गायत्री समाज के बोकारो जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा की उपस्थिति एवं चंद्रपुरा प्रखंड समन्वयक दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में, पूर्वाह्न 10:30 बजे से चंद्रपुरा प्रखंड द्वारा पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोष्ठी दुग्दा यज्ञशाला में आयोजित की गई। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अखण्ड ज्योति एवं माताजी के दिव्य अवतरण वर्ष के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में ज्योति कलश रथ यात्रा की पूर्व तैयारी पर आधारित था।

इस संबंध में जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा जब घरों में जाए तो वहाँ उस दिन ज्योति अवतरण के पर्व की तरह उसको मनाएं। यह ज्योति वह है, जो गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के सौ वर्ष की तप साधना के भाव को लेकर के आ रहे हैं। जब वह आए तो हमारी तैयारी भी उसी अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रखंड में एक ग्यारह सदस्यों की विशेष टीम गठित की जाए, जिनके जिम्मे रथयात्रा का रोड मैप एवं व्यवस्था बनाना होगा।

उन्होंने प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल के पूनर्गठन पर भी विशेष बल दिया। इसके अतिरिक्त क्लश यात्रा हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव व मार्गदर्शन दिये।अंत में प्रखंड समन्वयक द्वारा धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *