प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली पंचायत सचिवालय में 23 दिसंबर को ‘मां वैष्णवी आजीविका ग्राम संगठन से जुड़े महिलाओं की एक आवश्यक बैठक सोनाली देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध कड़ाई से अभियान छेड़े जाने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए सोनाली देवी ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं बड़ी संख्या में घरेलू विवाद एवं हिंसा की शिकार हो रही हैं, जो परिवार व समाज के लिए काफी घातक है।
उन्होंने सामाजिक उलंघन पर भी चर्चा की। सर्वप्रथम सभी महिला सदस्यों ने गोलाकार तरीके से बैठक की तथा आपसी परिचय पाकर अपनी उपस्थिति दर्शाई। विभिन्न एजेंडा के तहत भारत के संविधान के उद्देशिका आधारित सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, अभिव्यक्ति, न्याय, विचार, विश्वास, धर्म व उपासना की स्वतंत्रता पर भी चर्चा की गई।
मौके पर ग्रुप की अध्यक्ष अनिता देवी, सचिव पूनम देवी, दीपिका कुमारी (एमबीके), सारिया प्रवीण (एसएचजी) सहित आशा, मीना, कुल्लू, मनोरमा, शीला, उषा, सरिता, सुग्गा, लक्ष्मी, अनिता, उर्मिला, आरती, रेखा, ललिता, जहूरा खातून, गुलवसा परवीन, सवीरा खातून आदि उपस्थित थीं।
358 total views, 1 views today