संयोजक मंडली को करना है चुनाव तिथि की घोषणा
नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में युवा व्यवसायी संघ फुसरो का कार्य अवधि 19 जनवरी को समाप्त हो रहा है। दो वर्ष पहले चुने गए अध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्यों ने 19 जनवरी 2021 को ही शपथ ग्रहण किया था।
आसन्न चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष आर उनेश ने 19 दिसंबर 2022 को ही संयोजक समिति के पास चुनाव कराने को लेकर आग्रह पत्र सौंपा था। लेकिन अब जबकि अवधि खत्म होने को है। कार्यसमिति चुनाव कराने के संबंध में उदासीनता बरत रहा है। अब तक किसी तिथि की घोषणा नही करना यह साबित करता है।
इस संबंध में इसे लेकर फुसरो बाजार के व्यवसायियों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। कुछ व्यवसायियों का कहना है कि संयोजक मंडली जानबूझकर चुनाव टालना चाहती है और इसकी आड़ में युवा व्यवसायी संघ फुसरो की बागडोर को अपने हाथ में रखना चाहती है। बाजार के अधिसंख्यक व्यवसायी चुनाव चाहते हैं।
अब आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यवसायी संघ कार्यालय पर झंडोत्तोलन होना है। झंडोत्तोलन कौन करेगा, यह स्पष्ट नहीं है। नियमानुसर सचिव को झंडा फहराने का अघिकार होता है। लेकिन कई महीनों से सचिव बाजार में नहीं रह रहे हैं। इसके कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हुई है, कि कौन 26 जनवरी को तिरंगा युवा व्यवसायी संघ फुसरो कार्यालय पर फहरायेगा।
यदि इसमें कोई समस्या उत्पन्न हुई तो इस स्थिति में झंडा फहराने का अधिकार अध्यक्ष को होना चाहिए। वैसे संयोजक मंडली चुनाव तिथि की घोषणा करने मे देरी भले कर रही है, लेकिन चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव अघिकारी की नियुक्ति कर दिया है। अब देखना है कि संयोजक मंडली कब चुनाव तिथि की घोषणा करता है? फुसरो बाजार के व्यवसायी को अब संयोजक मंडली की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है।
170 total views, 1 views today