एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला के हद में मीनापुर तुर्की में 20 फरवरी को माली समाज द्वारा चर्चा किया गया।
मुजफ्फरपुर जिला के हद में मीनापुर के तुर्की माली टोला में उमाशंकर मालाकार की अध्यक्षता में माली मालाकार कल्याण समिति की एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती यदुनी शिव उच्च विद्यालय प्रांगण में मनाने की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने अपना अपना विचार व्यक्त कर तैयारी में जोर शोर से लग जाने के लिए संकल्प लिया। इस जयंती में मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सारण (छपरा), सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी सहित माली समाज के तमाम जनों को आने का न्योता दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार उपस्थित हुए। मौके पर संजय कुमार मालाकार, श्याम भगत, अजय भगत, विनय कुमार, बेचन भगत, किशोरी भगत (पूर्व उप मुखिया), शुभम मालाकार, सोनू मालाकार, विपिन मालाकार, किरण देवी सहित अनेक माली समाज के गणमान्य शामिल थे। अंत में उपस्थित समाज के गणमान्य जनों ने शिक्षित समाज, संगठित समाज बनाने का संकल्प लिया।
526 total views, 1 views today