एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो (MGM Higher Secondary school Bokaro) में आगामी 27 से 30 दिसंबर तक बालक एवं बालिकाओं की 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसकी तैयारी को लेकर बोकारो परिसदन में आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एमजीएम के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गिस की अध्यक्षता में 17 जुलाई को प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा की गई।
इससे पूर्व फादर वर्गिस ने जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों व यूनिटों से लगभग 1000 (एक हजार) प्रतिभागी भाग लेंगे l जिला खेल पदाधिकारी हेंब्रम ने इस प्रतियोगिता को चुनौती के रूप में लेने की आवश्यकता पर बल दिया तथा जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आयोजन की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजन सचिव गोपाल ठाकुर ने बताया कि बालक एवं बालिका दोनो ही वर्गो की होने वाली इस प्रतियोगिता को बेहतर आयोजन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ठाकुर ने बताया कि निकट भविष्य में कई उप समितियों का भी गठन कर आयोजन को सफलीभूत किया जाएगा।
चर्चा में एलडीएम संजीव कुमार, बिसको अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, बिसकाे सचिव राघव सिंह, एस एन दास, श्याम सुंदर जैन, कबड्डी एसोशियेसन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह, बोकारो जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, राम लखन मिस्त्री, राजीव कुमार, अमीषा कुमारी, अदिति कुमारी आदि शामिल हुए।
194 total views, 1 views today