प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत में शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट द्वारा कांग्रेस प्रतिनिधि का स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार 21 मई को देर शाम दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरीय प्रतिनिधि सत्यजीत मिश्रा का स्वागत ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास ने फूल माला पहनाकर किया। मुख्य अतिथि के यहां पधारने पर उपस्थित सैकड़ों महिला, पुरुष सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधि मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व उप मुखिया सह ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास द्वारा इस ट्रस्ट का गठन एक सराहनीय कदम है। इसमें जुड़े तमाम सदस्यों के बदौलत ही चलकरी, चांदो, मधुपुर के अलावे अन्य क्षेत्रों में शाखाएं गठित होने लगी है।
मिश्रा में अपनी ओर से हरेक सप्ताह आयोजित बैठक के लिए दर्री, पेयजल की व्यवस्था सहित समय समय पर सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। अन्य अतिथि सीसीएल कर्मी सह यूनियन प्रतिनिधि धनेश्वर कपरदार ने भी ट्रस्ट को चार कुर्सी देने की घोषणा की। बैठक में यादव बहुल गांव मधुपुर में सोलरयुक्त मिनी जलापूर्ति की व्यवस्था विधायक मद से किए जाने की चर्चा की गयी।
इससे पूर्व चलकरी में भी अध्यक्ष जूही प्रवीण के नेतृत्व में बैठक हुई।अंगवाली में संचालक नरेश कपरदार, सावित्री देवी, अंजू देवी, रेखा देवी सहित साठ महिला सदस्य उपस्थित थीं।
179 total views, 1 views today