प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नागी गांव निवासी विकलांग निरपत महतो ने अपने मृत पुत्र के लिए मदद की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार विकलांग निरपत महतो के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की मुम्बई में बीते 10 जनवरी को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। पुत्र मुंबई में हाइवा चालक के रुप में कार्यरत था, जिसे काम करने के दौरान मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। उनके घर की स्थिति बहुत ही खराब है। मृतक अपने पीछे विकलांग पिता और भाई को छोड़ गया है।
बताते चलें कि मृतक के पिता की लगभग 15 वर्ष पूर्व ही ट्रेन हादसा में एक पैर पूरी तरह से कट गया था। परिवार में उसके पिता इकलौता कमाने वाले व्यक्ति थे। पिता प्रवासी मजदुर होने के नाते 15 वर्ष से विकलांग होने के कारण घर की स्थिति और बिगड़ गई।
पिछले चार वर्ष पूर्व उसकी बहन की मौत मेला में झूला के टूटने से हो गई थी। कुछ ही दिनों के बाद मे मां की भी मौत हो गयी। परिवार में अब विकलांग पिता और एक भाई का ही सहारा बचा है।
परिवार की स्थिति अब बहुत ही दयनीय हो चुका है। घर की स्थिति ऐसी नहीं है कि इनके विकलांग पिता अपने बेटे का श्राद्ध कर्म कर सके। विकलांग पिता अपने बेटे के श्राद्ध कार्यक्रम करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक रूप से सहयोग करने की अपील की है।
364 total views, 1 views today