प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में 19 मई को शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट सदस्यों द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष सदस्यगन उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार अंगवाली स्थित पुराने स्कूल भवन में शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा उपरांत आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह को पूर्ण रूप से समर्थन दिए जाने पर पूर्ण सहमति बनाई गई है।
मौके पर संस्था के संस्थापक अजीत रविदास, सहयोगी संतोष रजवार, जितेंद्र घासी, राजकुमार रजवार, अंजु देवी, सीता देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष सदस्यगण उपस्थित थे।
194 total views, 1 views today