बोकारो में 24 फरवरी से दिव्यांगता जांच व् पेंशन शिविर का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में दियांगता जांच व् पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर आगामी 24 फरवरी से 18 मार्च तक जिले के विभिन्न प्रखंडो के स्वास्थ्य केंद्र व् प्रखंड कार्यालय पर आयोजित किया जाना है।

जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में क्षेत्र के योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत पेंशन स्वीकृत, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना एवं HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन एवं स्वीकृत पेंशनधारीयों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, का त्रुटि निराकरण संबंधित आवेदनों का जाँचोपरांत नियमानुसार निष्पादन किया जाएगा।

साथ ही शिविर में स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से अच्छादित करने हेतु पेंशन फॉर्म भी उक्त शिविर में भरा जाएगा। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जांच कर जारी किया जाएगा। आयोजित शिविर मे विभागीय कर्मचारी एवं चिकित्सक पूर्वांह्न 10:30 बजे से अप 4 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनो का निष्पादन करेंगे।इसको लेकर संबंधितो को जरूरी व्यवस्था को लेकर पत्र जारी किया गया है। लाभुक निम्न दस्तावेजों को लेकर शिविर में पहुंचे, जिसमें आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ, बैंक खाता, दियांगता प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र।

निम्न तिथियों को निम्न स्थानों पर दियांगता जांच पेंशन शिविर का आयोजन होगा। 24 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया, 25 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास, 27 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह, 28 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह, एक मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार, 3 मार्च को चास नगर निगम चास, 4 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनक्यारी, 5 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड्राजोरा, 6 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो, 7 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिराचास, 8 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि।

चतरोचट्टी, 10 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरोचट्टी टूपरा चास, 11 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरिडीह, 12 मार्च को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर 6 बीएस सिटी, 15 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार, 17 मार्च को सदर अस्पताल बोकारो तथा 18 मार्च को प्रखंड परिसर चंद्रपुरा में लगाया जायेगा।

 54 total views,  54 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *