एस.पी.सक्सेना/बोकारो। दिव्यांगजनों की सहूलियत को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगामी 30 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जहां उपस्थित चिकित्सकों की टीम दिव्यांगजनों की जांच कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इस बाबत उपायुक्त द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 18 दिसंबर को पंचायत भवन अलकुषा, 20 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, आदि।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह, 24 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय परिसर चन्द्रपुरा, 27 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां, 28 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार तथा 30 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में शिविर का आयोजन किया गया है।
473 total views, 1 views today