रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विकलांग बच्चों के उत्थान हेतु आगामी 28 जून को बोकारो जिला के हद में कसमार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में विकलांगता शिविर लगाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर का उद्देश्य विकलांगता का लाभ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को मिल सके। रिसोर्स टीचर कसमार के बूढा देव रजक और चंचला कुमारी ने सभी विद्यालय के सचिव को पत्र लिखकर विकलांग बच्चों को शिविर में लाने को कहा गया है, ताकि इसका लाभ से किसी भी विकलांग बच्चे को वंचित किया जा सके।
शिविर को सफल बनाने के लिए रिसोर्स टीचर रजक ने 11 जून को एक भेंट में कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालय में जाकर इसकी सूचना स्कूल के सचिव और अध्यक्ष को दिया जा रहा है, ताक़ि विकलांगता शिविर में बच्चों की जांच हो सके।
बताया जाता है कि इस बाबत 11 जून को सभी स्कूल सचिवों के साथ कसमार प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन में बैठक किया गया। जिसमें एक भी बच्चा छूटे नहीं इसलिए दिशा निर्देश दिया गया।
152 total views, 1 views today