युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। महाराष्ट्र के फिल्म नगरी मुंबई स्थित कौशल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बहुत जल्द लेखक व् निर्देशक कौशल किशोर शर्मा एक नई भोजपुरी फिल्म का शुभारंभ करने वाले हैं। जिसकी तैयारी में वे जुट चुके हैं।
जानकारी के अनुसार फिल्म का प्री – प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका हैं। जल्द ही फिल्म का शुभ मुहूर्त भी किया जायेगा। संभावना है कि फरवरी के अंत तक अथवा मार्च प्रारंभ में शूटिंग शुरू की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए निर्देशक लेखक कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि वे दो पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म करने की तैयारी में जुटे हैं। जो युवा वर्ग को ध्यान में रख कर स्टोरी, स्क्रिप्ट को स्वयं तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट के साथ – साथ कॉमेडी और एक्शन से भरपूर कांसेप्ट को लेकर आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे जो फिल्म करने की तैयारी कर रहे हैं, वह अश्लीलता से काफी दूर होगी।
संभावित फिल्म के गीतकार कौशल किशोर शर्मा, नौशाद खान, के.डी गाजीपुरी, उमाशंकर “उत्तम”, संगीतकार संजय आर शर्मा हैं।जबकि आलोक कुमार, प्रियंका सिंह, मोहन राठौड़, पामेला जैन, खुशबू जैन, काव्या द्विवेदी, मेराज माही, मनोज मिश्रा, अलका झा, रूपेश मिश्रा ने फिल्म में अपनी आवाज दी हैं। कहा कि बहुत जल्द फिल्म के टाइटल की घोषणा भी शुभ मुहूर्त के साथ किया जायेगा।
183 total views, 1 views today