प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने 5 अगस्त को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया।
इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी एल. दास, मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा बी. के. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस एम. पी. सिंह सहित ब्लास्ट फर्नेस के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार निदेशक प्रभारी तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया। निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाये रखने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
111 total views, 1 views today