डीपीएस सराय के छात्र आदित्य की सफलता पर निदेशक ने जताया हर्ष

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) सराय के एक छात्र आदित्य राज ने गणित दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता (Competition) में वैशाली से भाग लेने वाले प्रतिभागियों में अव्वल दर्जा प्राप्त किया है।

छात्र आदित्य की इस चर्चित सफलता पर अपना शिक्षाप्रेम दर्शाते हुए डीपीएस सराय के निदेशक सह शिक्षाविद राजू खान ने हर्ष व्यक्त किया है।

इस संबंध में उक्त विद्यालय के निदेशक राजू खान ने 24 दिसंबर को एक भेंट में कहा कि यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अलावा अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति बेहद आसक्त करने वाला है। मालूम हो कि छात्र आदित्य डीपीएस सराय में अध्ययनरत है।

बिहार मैथमेटिक्स सोसाईटी और बिहार कौंसिल ऑन सायंस एंड टेक्नोलॉजी पटना के संयुक्त प्रयासों से प्रतियोगिता का आयोजन गणित दिवस पर हुआ। जहां छात्र आदित्य ने जिले का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता थी गणित प्रतियोगिता-2021।

विदित हो कि पटना के बगल में हाजीपुर वैशाली में स्थित होने की वजहों से यहां भी पटना के शैक्षिक माहौल को मद्देनजर छात्र हित में रखा जाता है। खास कर शिक्षा मामले में राष्ट्रीय स्तर के सोंच वाले संस्थान निश्चित रूप से ऐसी कल्पनाएं करते आए हैं।

जिसका सकारात्मक परिणाम यहां के प्रतिभागियों की सफलता के रूप में उभर कर सामने भी आया है। ऐसा ही एक उदाहरण आदित्य राज की सफलता भी बनी है। जिसकी सफलता पर निदेशक खान ने सबसे पहले तो छात्र को ढेरो बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

साथ ही अन्य प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे चाहेंगे कि डीपीएस के बच्चों में आध्यात्मिक प्रवृतियों का विकास हो। सबसे अहम बात जो उन्होंने सभी छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आदित्य की सफलता से सभी सीख ग्रहण करे। ऐसी सफलता अर्जित करने की प्रेरणा लें।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इससे बच्चों में अध्ययन या प्रतियोगी सफलताओं के संदर्भ में आत्मविश्वास बढ़ेगा। ताकि वे प्रसन्नचित्त और आत्मविश्वासी होकर दुनिया में अपनी प्रतिभा का परचम लहराए।

इन बातों को अमल में लाने के मकसद से वे छात्रों में एक सकारात्मक माहौल बनाने में जुटे है। ऐसा कहते हुए उन्होंने गौरवान्वित होकर छात्र के अभिभावकों को भी बधाई दी।

 330 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *