एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में संडे बाजार स्थित सीसीएल एडेड शिशु विकास विधालय सह प्रस्तावित +2 हाई स्कूल के निदेशक राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक सह परीक्षा विभागाध्यक्ष मो. असलम तथा विधालय के अंग्रेजी टीचर संजीव कुमार ने 3 सितंबर को सीसीएल बोकारो कोलियरी के नव पदस्थापित पीओ नवनीत कुमार सिंह से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक तथा शिक्षकों ने पीओ को बुके देकर उनका स्वागत किया। भेंट के दौरान विद्यालय निदेशक राम अयोधया सिंह ने परिचय के उपरांत पीओ सिंह को उक्त विद्यालय के अधतन स्थिति से अवगत कराया तथा विद्यालय आने का निमंत्रण भी दिया।
निदेशक ने इस क्रम में बताया कि विद्यालय के स्थापना काल से ही बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष हुआ करते है। इसपर पीओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय उत्थान और छात्र-छात्राओं के बेहतरी के लिए वे कोलियरी की तरफ से जो भी आवश्यकता होगी पूरी की जाएगी।
इस क्रम में पीओ को विद्यालय के कायाकल्प के लिए सिविल विभाग द्वारा बनाई गई स्टीमेट के बारे में भी बताया गया। इसकी जिम्मेदारी उन्होंने अपने निजी सहायक सूरज कुमार को सौंपते हुए उन्हे अवगत कराने को कहा। एक सवाल के जबाव में परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि बोकारो कोलियरी परियोजना में बेहतर उत्पादन के लिए वे तत्पर है।
उन्होंने कहा कि कोलियरी के भविष्य के साथ कोलियरी क्षेत्र के कामगारों तथा अन्य रहिवासियों का जीवन यापन जुड़ा है। जिसकी रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कोलियरी में अच्छे उत्पादन में सहयोग के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
75 total views, 1 views today