ढोरी जीएम ऑफिस से बालू बैंकर तक निर्मित पथ भारी वाहनो से हुआ जर्जर
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित ढोरी जीएम ऑफिस से अंबेडकर कॉलोनी, सिंगारबेड़ा से बालू बैंकर तक पथ का बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 1.19 करोड़ की लागत से वर्ष 2021 में निर्माण कराया हैं था। उक्त पथ सीसीएल के भारी वाहनो के चलने से पुरी तरह जर्जर हो गई है।
उक्त सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण वाहन चलाकों के साथ-साथ आम राहगीरों का पैदल भी चलना दूभर हो गया है। इसका कारण बीएंडके क्षेत्र के करगली वाशरी रिजेक्ट कोल की ट्रांसपोर्टिंग बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि, इसी मार्ग के बीच भरत सिंह पब्लिक स्कूल एवं झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज भी है, जहां प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्रा पढ़ाई के लिए आते-जाते हैं। इसलिए स्थानीय रहिवासी शैलेश कुमार, अतुल प्रसाद, सुरेश राम आदि ने इस ओर गिरिडीह सांसद तथा बेरमो विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर सड़क मार्ग की यथाशीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
114 total views, 1 views today