धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में सुदूरवर्ती क्षेत्र के जोबर अम्बाटांड मुख्य सड़क जो पश्चिमी दिशा बिष्णुगढ़ और पूर्वी दिशा बोकारो को जोड़ती है काफी जर्जर हो गई है। इस जर्जर सड़क से यहां के स्थानीय ग्रामीण रहिवासी खासे परेशान हैं।
क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के उदासीनता का आलम यह है कि सड़क में जगह -जगह बने गड्ढे से जान जोखिम में डालकर क्षेत्र के रहिवासी व् राहगीर आवागमन करने को मजबूर हैं। उक्त सड़क पर जगह जगह बने भयानक गड्ढे से बड़े हादसा की आशंका बनी रहती है।
बता दें कि, सुदूरवर्ती क्षेत्र गाल्होवार से बिष्णुगढ़ लगभग 24 अथवा 25 किलोमीटर की दूरी है। यदि किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती है या गर्भवती महिलाओं की तबीयत खराब हो जाती है उस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें बिष्णुगढ़ अस्पताल पहुंचने तक के रास्तों के बड़े-बड़े गड्ढे से काफी मशक्कत कर गुजरना पड़ता है।
साथ ही जर्जर और सिंगल सड़क चार पहिया व् दो पहिया वाहनों को आवागमन में डर की संभावना बनी रहती है। कई बार इस जर्जर सड़क के कारण वाहन चालक तथा सवार दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ – साथ गंभीर रूप से यहां कई बड़े हादसे हो चुके है।
कई लोगों के जाने भी जा चुकी है। ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कई बार सड़क बनाने की मांग की गई, लेकिन किसी ने इसे बनाने के लिए अब तक पहल तक नहीं की। यहां तक कि जर्जर सड़क रहने के कारण किसानों और विद्यार्थियों को भी पैदल चलना, स्कूल जाना, बाजार जाना मुश्किल हो गया है।
आसपास के गांव के दर्जनों रहिवासियों ने शीघ्र सरकार से व जिला प्रशासन के साथ सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जर्जर सड़क को बनाने और चौड़ीकरण करने की मांग की है।
284 total views, 1 views today