एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा शहर के मन्नत होटल के समीप क्लासिक कलेक्शन नामक कपड़ा दुकान का शुभारंभ 26 सितंबर को किया गया।
उद्घघाटन संयुक्त रूप से पूर्व उप प्रमुख हाजी फिरोज अहमद, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर, जामा मस्जिद के ईमाम कारी वहाजूल हक, सामाजिक कार्यकर्ता बाबर खान, मुखिया रंजीत उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने किया।
बताया जाता है कि उक्त रेडिमेड दुकान का उद्घाटन होते ही कपड़ा दुकान में लोगों ने खरीदारी की। उक्त दुकान से कपड़े की खरीदारी करने वाले साबीर, इम्तियाज, शुशील, रौशनी ने बताया कि उचित मूल्य पर अच्छे कपड़े खरीदे हैं।
रेडिमेड दुकान का संचालक मो. अरशद ने बताया कि उनके द्वारा लोगों की पसंद के अनुसार उचित मूल्य पर कपड़ा उपलब्ध करने का प्रयास रहेगा।
अरशद के अनुसार दुकान में लोगों की पसंद का जिंश, टी शर्ट, लैगिंस, जैगिंस, प्लाजो, कुर्ती एवं बच्चों, छोटे बड़ो, युवक-युवती, पुरुष तथा महिलाओं की सभी तरह के कपड़े दुकान में उपलब्ध है।
इस अवसर पर खुर्शीद ड्राइवर, छोटू अग्रवाल, रुपेश बाबू, डॉक्टर शम्स राजा, मानवाधिकार मीडिया पत्रकार मो. मुमताज, आदि।
हाफिज शेर मोहम्मद, मो. सोनू, राज किशोर सिंह, इम्तियाज टेलर, ताज अंसारी, मुमताज खान, इरफान सज्जु, शोएब आलम, सोनू, फैज अनवर, आलम टेलर, मुनीलाल उरांव, सुहैल, नौसाद मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासी उपस्थित थे।
366 total views, 1 views today