प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव स्थित नहर चौक पर एक दिसंबर को ‘अमन डिजिटल सह प्रज्ञा केंद्र एवं गिफ्ट कॉर्नर का शुभारंभ स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार द्वारा अन्य प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिवत किया गया।
गिफ्ट कॉर्नर के संचालक एनायत हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों को डिजिटल सेवा की कमी से हो रही थी। उनकी परेशानियों को देखते हुए इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है।
मौके पर हाजी कमीरुद्दीन अंसारी, सदर जमीरुद्दीन, रियाज अहमद, गौतम पाल, धर्मेंद्र कपरदार, दामोदर मिश्रा, जहांगीर अंसारी, मोहिउद्दीन, अख्तर अंसारी आदि दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today