आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी-डीआईजी
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। उत्तर प्रदेश के गोण्डा में पदस्थापित डीआईजी उपेंद्र कुमार खेमका 14 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित राम रतन हाई स्कूल पहुंचे। डीआईजी श्री खेमका को स्कूल प्रबंधन के द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। डीआईजी ने शिक्षकों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। शिष्य द्वारा गुरू को दिए इस सम्मान को देख हर कोई भावुक हो उठा।
डीआईजी खेमका अपने शिक्षण काल में इस स्कूल के छात्र रह चुके हैं। जब वह स्कूल पहुंचे तो नजारा देखने लायक था। उन्हें देखकर सभी बेहद खुश थे। डीआईजी ने विद्यार्थियों को सफलता के मूलमंत्र दिए।
यहां उन्होंने अध्ययनरत छात्रों से कहा कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें, क्योंकि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। अगर छात्र ध्यान लगाकर पढ़ेंगे, तो भविष्य में डॉक्टर, पुलिस अधिकारी या कोई अच्छी पोस्ट उन्हें मिल सकती है।
247 total views, 1 views today