ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) कोयला क्षेत्र बोकारो द्वारा 23 मई की देर रात्री बोकारो जिला के हद में नक्सल प्रभावित गोमियां प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में चुनाव कार्य में लगे केंद्रीय अर्धसैनिक बलो के आवास स्थल का निरीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार डीआईजी कोयला क्षेत्र ने 23 मई की देर रात्री बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने चुनाव कार्य में लगे केंद्रीय अर्धसैनिक बलो के आवास स्थल का निरीक्षण किया।
डीआईजी कोयला क्षेत्र बोकारो द्वारा आवास स्थलो में आवासन कर रहे सुरक्षा बलो को क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न क़राने हेतू विचार विमर्श किए तथा जवानों के मनोबल को बढ़ाया।
आवासन स्थल में रहने में कोई असुविधा ना हो इसका मुआयना भी किए। इस दौरान बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह और पुलिस बल भी साथ में थे। उक्त जानकारी बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी।
110 total views, 1 views today