दीदी लोगो को मौसम के अनुसार 12 महीने सब्जी खेती करना है ताकि परिवार को सालो भर पोषण मिलता रहे
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के झोपड़ों गांव में दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ 21 अक्टूबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सांडिल, वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए पंकज दुबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस अनिता केरकेट्टा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय सांडिल ने कहा कि बोकारो जिले से कुपोषण को खत्म करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत पोषण युक्त भोजन सुनिश्चित किया जाना है। इस योजना का संचालन मनरेगा, जेएसलपीएस एवं सखी मंडल के अभिसरण से किया जाना है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सांडिल ने बताया कि योजना को सुचारू रूप से संचालन में सखी मंडल की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पोषण युक्त भोजन के साथ-साथ अपने बाड़ी में काम करने के लिए लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार भी मिलेगा। साथ ही ग्रामीण अपने खेत में पोषण वाटिका का निर्माण खुद करेंगे और बदले में उन्हें मनरेगा मद से मजदूरी भुगतान भी किया जाएगा। इस योजना के तहत यह भी प्रावधान किया गया है कि जो भूमिहीन हैं वे गैर मजरुआ जमीन चिन्हित कर ग्राम सभा से पारित कराकर दो से पांच की संख्या में योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सांडिल ने बताया कि इस योजना के तहत लाभुक को एक बार सब्जी बीज JSLPS द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, किंतु दीदी लोगो को मौसम के अनुसार साल के 12 महीने सब्जी खेती करना है ताकि परिवार को साल भर पोषण मिलता रहे। उन्होंने बताया कि बाड़ी के किनारे पोषण युक्त पौधा जैसे पपीता, मूंगा इत्यादि की पौधे लगाया जाना है। साथ ही ग्रामीण अपने घर के आसपास अपने परिवार की जरूरत के अनुसार 1.5 – 5.5 डिसमिल जमीन में पोषण वाटिका का निर्माण कर सकते हैं। लाभुकों का चयन JSLPS के सखी मंडल एवं ग्राम संगठन द्वारा किया जाना है।
वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए पंकज दुबे ने दीदी बाड़ी योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बोकारो जिला में 20000 लाभुकों के साथ इस योजना के तहत काम किया जाना है। जिसमें से 2700 लाभुकों का चयन किया जा चुका है एवं लक्ष्य अनुरूप चयन का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाना है। दीदी बाड़ी योजना के शुभारंभ के दौरान चैनपुर पंचायत के मुखिया निवारण मरांडी, मनरेगा के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी शत्रुध्न, जिला प्रबंधक JSLPS बिरेन मिंज, रोजगार सेवक जगदीश दास एवम JSLPS के प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/
471 total views, 3 views today