नेताजी सुभाष चंद्र बोस वीरों में वीर थे-अजय
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा चार नंबर स्थित डायमंड क्लब द्वारा बीते 23 जनवरी की संध्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह वरिष्ठ श्रमिक नेता वेदव्यास चौबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।
नेताजी की जयंती के अवसर पर डायमंड क्लब कथारा (Diamond club kathara) के संरक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जयंती समाज के लिए प्रेरणा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह संदेश तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा तथा जय हिंद का उद्घोघोष भारतीयों के दिल में शक्ति का संचार पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने देश की आजादी हेतु अपने प्राणों को न्योछावर किया जिससे देश को आजादी मिली है। मोहम्मद शमीम ने कहा कि देश के विघटनकारी शक्ति देश के विकास में बाधक है।
जिस प्रकार पूर्व में देश के प्रति प्रेम का संदेश देने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण को न्योछावर किए, यह भारत की विशेषता है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से कमल कांत सिंह, सुजीत कुमार मिश्रा, मोहम्मद नसीम, बिंदु चंद हेंब्रम, रवि कुमार, आरके मिश्रा, संतोष गौड़, राकेश कुमार, देवाशीष आस, मुकेश गिरी सहित अन्य ने अपने-अपने विचार वयक्त किये।
330 total views, 1 views today