धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में कुसुम्भा पंचायत के मुखिया दुलारचंद्र पटेल के पास बीते 20 नवंबर की शाम को एक ग्रामीण द्वारा रखी समस्या को सुबह होते ही निदान करते देख शिकायतकर्ता अचंभित हो गया।
विदित हो कि बीते 20 नवंबर को हाट(बाजार) से लौटते समय कुछ ग्रामीणों को बदहाल सड़क पर जाते समय काफी दिक्कत हो रहा था। उसी वक्त पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल को फोन कर समस्या रखा गया।
जिस पर तुरंत पहल करते हुए उसी सुबह अपने साथियों के साथ पहुँच कर मुखिया पटेल ने खराब कच्ची सड़क को ठीक कर दिया। इस तरह से काम को देख कर ग्रामीणों मे काफी संतुष्टि व खुशी देखने को मिला। मौके पर डॉ नासिर हुसैन, रवि किशोर, जागेश्वर कुमार, संतोष पटेल व अन्य दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
231 total views, 1 views today