प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थज गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एक दिसंबर को खेले गये सेमीफाइनल मैच में तेनुघाट सीनियर की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर गया। अब आगामी 4 दिसंबर को तेनुघाट सीनियर और ढोरी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
जानकारी के अनुसार एक दिसंबर को खेले गये मैच में तेनुघाट जूनियर के कप्तान सत्यम कटरियार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम के 16 गेंदों पर 32 रन और मोंटी के 13 गेंदों पर 26 रनों की बदौलत निर्धारित 14 ओवर में 94 रन बनाए।तेनुघाट सीनियर की ओर से दीपक यादव ने तीन विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए तेनुघाट सीनियर के हरफनमौला खिलाड़ी अजय के 16 गेंदों पर 37 रन और मुस्की के 17 गेंदों पर 27 रनों की बदौलत चार विकेट पर 95 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार तेनुघाट सीनियर 6 विकेट से मैच जीतकर फाइनल मैच में जगह बना ली। मैच में दीपक यादव को 3 विकेट और 15 रन बनाने के बाद मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
आयोजित मैच में अम्पायर की भूमिका ऋतिक मोहन और मयूर, स्कोरर की भूमिका शिवम कटरियार और कमेंटेटर की भूमिका कृष झा ने निभाई।
दूसरे मैच में ढोरी की टीम ने चिनियागढा की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए चिनियागढ़ा की टीम के खिलाड़ी एकबाल के 21 गेंदों पर 37 रन और राहुल के 18 गेंदों पर 30 रन बनाने के बाद निर्धारित 14 ओवर में 134 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलते हुए ढोरी के प्रीतम के धुआंधार 41 गेंदों पर 68 रन और राजन के 12 गेंदों में 31 रनों की बदौलत चार विकेट से मैच जीत लिया। ढोरी के प्रीतम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका दीपक यादव और राज आर्यन, कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार, स्कोरर की भूमिका शिवम कटरियार और पियुष कटरियार ने निभाई।
211 total views, 1 views today