प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित 10 व 11 दिसंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भगवान बुद्धा राष्ट्रीय अवार्ड से सीसीएल ढोरी जीएम एमके अग्रवाल सम्मानित होंगे।
जीएम अग्रवाल को उनके द्वारा समाज हित में किये गये मदद व सामाजिक कार्यों को लेकर यह सम्मान दिया जा रहा है। इसके लिए बीते 6 दिसंबर को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सचिव अनिल बांसफोर ने महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम अग्रवाल को सम्मानित होने वाले आमंत्रण पत्र सौंपा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव बांसफोर ने कहा कि जीएम अग्रवाल को उनके समाज सुधारक कार्य, पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्गों तथा समाज के दबे कुचले गरीब, मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों के उत्थान हेतु किये गये सराहनीय कार्यों के लिए भगवान बुद्धा राष्ट्रीय अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जायेगा।
कहा कि उक्त कार्यक्रम आगामी 10 व 11 दिसंबर को दिल्ली में अयोजित की जायेगी। साथ ही अगले वर्ष मई में थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में ढोरी जीएम को डॉ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि मुझे मिलने वाला सम्मान ढोरी क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि हर किसी को समाज हित में बढ़ चढ़कर योगदान निभाना चाहिए। कहा कि आगे भी वे समाज, राष्ट्र, युवा के हित में कार्य करते रहेंगे। मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, श्रमिक नेता आर उनेश, राजू भुखिया आदि मौजूद थे।
109 total views, 1 views today