प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो )। सीसीएल ढ़ोरी एरिया के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में लाइट वैकिल रोड का उद्धघाटन ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। जीएम ने रोड बनाने वाले माइनिंग सुपरवाइजर और डोजर ऑपरेटर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, खान प्रबंधक शैलेश प्रसाद, सेफ़्टी ऑफिसर राम अवघ राम, सेल ऑफिसर ओम प्रकाश, खान इंचार्ज संतोष कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के, प्रोजेक्ट इंजीनियर ईएंडएम रंजन कुमार, आरसीएमयू सचिव गणेश मल्लाह, अघ्यक्ष आरसीएमयू सह इनमोसा सचिव जय राम सिंह, महफ़ूज आलम, आनन्द विश्वकर्मा आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।
149 total views, 1 views today