प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोल इंडिया (Coal India) द्वारा वार्षिक पुरस्कार में सीसीएल का ढोरी एरिया जीएम का चयन होने पर जीएम एमके अग्रवाल (GM MK Agrawal) को शाल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि कोयला मंत्री द्वारा पुरस्कार के रूप मे महाप्रबंधक (General manager) को 5 लाख नगद के साथ सम्मानित किए जाएंगे। जीएम अग्रवाल ने ढोरी एरिया को मिले अवार्ड के लिए एरिया के अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन नेताओं, विस्थापितों, आदि।
ग्रामीणों के अलावा एरिया जुड़े सभी रहिवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नई प्लानिंग से काम होगा। एरिया उत्पादन के मामले में और भी बेहतर करेगा। गिरिडीह, कबरीबाद, पिछरी और अंगवाली कोलियरी से कोयला उत्पादन शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है।
मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओएम एके झा, पीओ बी के गुप्ता, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी उज्जवल कुमार, मैनेजर रंजीत कुमार, एफएम राजीव कुमार, इनमोसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो, क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह सहित बबन रजक, आनंद विश्वकर्मा, अमरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, अजीत सिंह, सचिंद्र कुमार, दिलीप मंडल आदि उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today