माइनिंग सरदार और ओवरमैन का कोयला उत्पादन में अहम भूमिका-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 28 जुलाई को प्रबंधन और इनमौसा प्रतिनिधियों के साथ एजेंडा बैठक हुई। एजेंडा बैठक में प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल और इनमौसा की ओर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह उप महासचिव सीसीएल विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में ढोरी क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह द्वारा मेन पावर बजट 2022 -23 में दिए गए सैंक्शन पोस्ट के आलोक में अभी तक योग्यता पूरी कर चुके माइनिंग स्टाफ को पदोन्नति नहीं दिए जाने का मामला उठाया। बैठक में नए माइनिंग स्टाफ को आवास आवंटन और माइनिंग स्टाफ की आवास मरम्मत, इनमोसा का क्षेत्रीय कार्यालय आवंटन सहित सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कोयला और ओबी का उत्पादन करने की बात कही गयी। इनमौसा सदस्यों द्वारा बैठक में अन्य कई मांगों को विस्तार पूर्वक रखा गया।
महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि माइनिंग सरदार और ओवरमैन कंपनी की रीढ़ है। कोयला उत्पादन में आप सबों की अहम भूमिका होती है। इनकी सुख सुविधाओं का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही उत्पादन करें।
मौके पर बैठक में एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, शैलेश प्रसाद और रंजीत कुमार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर गोपाल सिंह मीणा, एसओसी उज्जवल कुमार सहित इनमौसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो, जयराम सिंह, जितेंद्र कुमार, युधिष्ठिर सिंह, कमलेश कुमार, बवन रजक आदि शामिल थे।
94 total views, 1 views today