एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘आइकॉनिक वीक (7मार्च से 13मार्च तक) समारोह के तहत ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर सुरक्षा रथ को रवाना किया।
इस अवसर पर विभागीय बयान में कहा गया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘आइकॉनिक वीक’ मंत्रालय द्वारा आयोजित एक भव्य उत्सव होगा, जो स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के साथ युवा, नए और प्रतिष्ठित भारत की आकांक्षाओं और सपनों को प्रदर्शित करेगा।
सुरक्षा को अपनाते हुए निरंतर रोको – टोको अभियान चलाकर कार्य प्रणाली को सुरक्षित व बेहतर बनाने का सन्देश दिया गया। कोयला कर्मियों की कार्य के दौरान सुरक्षा, स्थाई पथ में सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावे सुरक्षा से सम्बंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मौके पर एसओ (पी) प्रतुल कुमार ,एसओ (सी) सतीश कुमार सिन्हा, एसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह और तौकीर आलम, क्षेत्रिय सेफ्टी अफिसर अरविंद शर्मा, एसओc(पीएंडपी) आशिष अंचल आदि उपस्थित थे।
505 total views, 1 views today