एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र द्वारा चलाये जा रहे स्किल ट्रेनिंग सेंटर का महाप्रबंधक रंजय सिन्हा, एसओ (पी) माला कुमारी एवं सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार द्वारा निरिक्षण किया गया।
बताया जाता है कि इस दौरान कंप्यूटर आधारित लेखा (अकाउंटेंसी) प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ संवाद एवं प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया। जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि यह कार्यक्रम ढोरी क्षेत्र की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत संचालित है, जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है।
बताया कि प्रशिक्षण केंद्र का संचालन आईसीए फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें फुसरो नगर परिषद एवं आसपास के गाँवों के 150 लाभार्थियों को चार बैचों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी छात्राएँ हैं।
उन्होंने बताया कि यहां लेखांकन (एकाउंटिंग), कराधान (टैक्सेशन), जीएसटी, ईआरपी एवं अन्य संबंधित विषय शामिल है। प्रशिक्षण केंद्र में निशांत कुमार एक योग्य एवं अनुभवी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। यह रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण है, जिसमें शत प्रतिशत प्लेसमेंट गारंटी प्रदान की जा रही है। यह मुख्यतः कॉमर्स शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आती हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी विभिन्न निजी संस्थानों में अकाउंटेंट या अकाउंट ऑफिसर के रूप में सफलतापूर्वक नियोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से संवाद किया, उनके अनुभवों को जाना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
41 total views, 4 views today