समाजसेवा करने से एक अलग खुशी की अनुभूति होती हैं-महाप्रबंधक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बहुजन साहित्य अकादमी द्वारा दिल्ली में बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल को दलित समाज मे सुधारक कार्य, पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्गों के गरीबो के उत्थान के लिए किए गए सराहनीय कार्यों एवं योजनाओं के लिए राष्ट्रीय बाल्मीकि अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया था।
कार्य की अधिक व्यस्ता के कारण महाप्रबंधक दिल्ली पहुंच नहीं पाए थे। महाप्रबंधक की अनुपस्थिति मे भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सचिव अनिल बाँसफोर ने इस सम्मान को स्वीकार किया था। जिसे 26 नवंबर को सीसीएल ढोरी के अघिकारी क्लब मे सीसीएल और बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा की उपस्थिति में महाप्रबंधक को अवार्ड सौंपा गया और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि मुझे समाजसेवा करने से एक अलग खुशी की अनुभूति होती हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे जहां तक हो सकता है, मै समाज के लिए परोपकार करता रहूंगा। मौके पर सीसीएल वेलफेयर एचओडी रेखा पांडेय, स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैन, एसओपी प्रतुल कुमार, आदि।
एसओएक्स आरके सिंह, पीओ कुमार सौरभ, रंजीत कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एएमओ डॉ अरविंद कुमार, एसओसी उज्जवल सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, शैलेश कुमार, योगेश श्रीवास्तव सहित श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, लखन लाल महतो, रविंद्र कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today