बीते 23 मार्च तक ढ़ोरी एरिया ने किया 46.5 लाख टन कोयला का उत्पादन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल का सीसीएल ढ़ोरी प्रबंधन कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर रेस है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल मुख्यालय रांची से ढ़ोरी एरिया को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 51 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य दिया गया था। जिसमें बीते 23 मार्च तक एरिया 46.5 लाख टन कोयला उत्पादन कर चुका है। अगले आठ दिनों यानी 31 मार्च तक शेष 5 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने के लिए जोर लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि, गत वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 31 मार्च तक कुल कोयला उत्पादन 46.16 टन किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मार्च तक कुल कोयला डिस्पैच 45.10 लाख टन किया गया, जो गत वर्ष 31 मार्च तक कोयला डिस्पैच 42.5 लाख टन से 3.5 लाख अधिक है। वहीं 23 मार्च तक ओबीआर 128.92 लाख घनमीटर किया गया जो गत वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2024 तक कुल ओबीसी से 1.11 लाख टन घन मीटर अधिक है।
क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा सहित सभी अधिकारी और कामगार दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिनकी बदौलत ढ़ोरी क्षेत्र लक्ष्य प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।
68 total views, 1 views today