मजदूर दिवस पर सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी ने श्रमिकों को किया सम्मानित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड की राजधानी रांची के सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में एक मई को श्रमिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी एन. के. सिंह ने श्रमिकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी सिंह ने कहा कि मेरी घर वापसी हुई है। पहले मैं सीसीएल में था। यहीं से सीखा और आज यहां की जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बिना उत्पादन संभव नहीं है। सीसीएल आज जिस मुकाम पर है उसमें हमारे श्रमिकों का भी योगदान है। इसमें उत्पादन के साथ साथ सुरक्षा भी जरूरी है।
इस दौरान ढोरी क्षेत्र मे पिछले वर्ष सकारात्मक वृद्धि के साथ लक्ष्य के विरुद्ध ओबी हटाने में सर्वोच्च उपलब्द्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार (138.93 प्रतिशत ग्रोथ), कोयले की उच्चतम ग्रेड प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार (98 प्रतिशत वृद्धि), महिला सशक्तिकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार, लक्ष्य प्राप्ति के साथ कोयला उत्पादन में वृद्धि के अनुसार सर्वश्रेष्ठ भूमिगत खदान का पुरस्कार, ढोरी खास कोलियरी, आदि।
सर्वश्रेष्ठ शॉवेल ऑपरेटर (ठेका कर्मी धनंजय सिंह, 55959 ट्रिप (एसडीओसीएम), सर्वश्रेष्ठ डंपर ऑपरेटर (ठेका कर्मी) राम मोहन चौहान, 12532 ट्रिप (ओबी) एसडीओसीएम, दिनेश्वर महतो, 4330 ट्रिप (कोयला) एसडीओसीएम उत्पादन डाटा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ एस.डी.एल.ऑपरेटर ढोरी खास प्रथम साहेब राम माँझी, द्वितीय काली मांझी। व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ डोजर उत्पादकता घंटो की दौड़ के डेटा के आधार पर एसडीओसीएम से प्रथम जत्रु उराँव, द्वितीय मनोज कुमार, तृतीय राम प्रवेश को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, पीओ के. आर. सत्यार्थी, पीओ शैलेश कुमार, एसओपी प्रतुल कुमार, बी. बी. सिंह एरिया क्वालिटी ऑफिसर, राजीव रंजन एएफएम, कुमारी माला सीनियर पर्सनल मैनेजर, उमेश कुमार सीनियर मैनेजर, रवि कांत सिंह असिस्टेंट मैनेजर, लक्ष्मी कुमारी कैटगरी वन, कुनी कुमारी फीडर ब्रेकर हेल्पर, आदि।
चरकी कुमारी कैटगरी टू, अमरेंद्र कुमार सीनियर ओवरमैन एएडीओसीएम और व्यक्तिगत कार्यकर्ता जिनका नाम सूची में है को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में श्रमिक संगठनों के अलावे सीसीएल के अधिकारी भी शामिल हुए।
97 total views, 1 views today