गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में ढोरी एरिया प्रयासरत-जीएम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान अब धीरे धीरे फलीभूत होता दिखने लगा है। इसमें सरकारी अमला का अहम योगदान है।
इसी कड़ी में 15 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के द्वारा कोलियरी के आसपास ग्रामीण इलाकों में गन्दगी मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कि इसी दिशा में पंचायतों और विद्यालयों में लाल, पीला, काला व ब्लू डस्टबिन दिया जा रहा है। क्षेत्र के रीजनल स्टोर मकोली, तारमी, तुरियो, अलारगो, चपरी, आदि।
गुंजरडीह आदि जगहो में क्षेत्रीय सीएसआर पदाधिकारी शैलेश कुमार और वन पदाधिकारी गौरव कुमार ने एनसीआरएपी के तहत डस्टबिन का वितरण किया। साथ हीं कहा कि ढोरी क्षेत्र के कोलियरी के आसपास पंचायत भवन, विद्यालय, सामुदायिक भवन, विवाह मंडप आदि जगह पर डस्टबिन पहुंचाए जा रहे है। गन्दगी से मुक्त बनाने की पहल होनी जरूरी है।
मौके पर कार्यक्रम का संचालन प्रक्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। मौके पर एएडीओसीएम के पीओ कुमार सौरभ, एसओएम बी पी गुप्ता, एसओ (इएंडएम) जयशंकर प्रसाद, एसओ सेफ्टी अरविंद कुमार शर्मा, एसओ सिविल उज्जवल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश प्रसाद, आदि।
एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर सीताराम उईके,श्रमिक संगठन के ओमशंकर सिंह, कुंजबिहारी प्रसाद, जवाहर लाल यादव, कैलाश ठाकुर, प्रतुष राय, शरकचंद, मुखिया कल्पना देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
145 total views, 1 views today