बीएंडके व् कथारा क्षेत्र बना उप विजेता, सामने आयी पिपरवार की नाराजगी
दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 113 इवेंट
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन 20 दिसंबर की देर रात्रि पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। प्रतियोगिता का ओभरऑल विजेता बना ढोरी क्षेत्र, जबकि उप विजेता संयुक्त रूप से बीएंडके तथा कथारा क्षेत्र रहा।
विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, सीसीएल मुख्यालय के मुख्य खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, कथारा क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व् गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।समारोह का संचालन कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार तथा डीएवी स्वांग के शिक्षक राकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से किया। समारोह के समापन के अवसर पर पिपरवार क्षेत्र के प्रतिभागियों की नाराजगी दिखी।
जानकारी के अनुसार संपन्न दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्यालय सहित नौ क्षेत्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कथारा, ढोरी, बीएंडके, सीएआरएस बरकाकाना, चरही (हजारीबाग), एनके, पिपरवार तथा रजरप्पा क्षेत्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मौके पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) हर्षनाथ मिश्र की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि मुख्यालय रांची वेलफेयर विभाग के प्रबंधक किया मुखर्जी, खेल पदाधिकारी आदिल हुसैन, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता उपस्थित थे। निर्णायक मंडली में भारतीय संस्कृति कला बोकारो के राकेश रंजन, सुजित्रा मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर ट्रेड यूनियन नेता दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, राजू स्वामी, नेजाम अंसारी, समशुल हक, बाल गोविन्द मंडल, मुख्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक विधिक विजय कुमार, कथारा क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार, बीएंडके क्षेत्र के एसओपी राजीव कुमार, एएफएम जी चौबे, ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, नोडल अधिकारी चंदन कुमार, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, आदि।
गुरुप्रसाद मंडल, जारंगडीह कोलियरी प्रबंधक बालगोविन्द नायक, महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक प्रबंधक शौर्य प्रताप सिंह, कर्मी एच अधिकारी, आशीष चक्रवर्ती, उपेंद्र प्रसाद, सोमेन नियोगी, एनएन मिश्रा, मृदुल घोष, शक्ति सिंह, विभा रानी, हरि प्रसाद, बी बनर्जी, सूरज लाल तुरी, श्रीकांत मिश्रा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में भजन में प्रथम नयन चक्रवर्ती (बीएंडके), द्वितीय लालचंद लोहार (एनके) तथा तृतीय जेपी नोनिया (ढोरी) गजल में प्रथम लक्ष्य कुमार नारंग (ढोरी), द्वितीय लालचंद लोहार (एनके), तृतीय निशांत नोनिया (पिपरवार), रवींद्र संगीत में प्रथम सुचित्रा मुखर्जी (सेंट्रल हॉस्पिटल रामगढ़), द्वितीय प्रोबिर बाउरी, तृतीय रवींद्र सरकार (मुख्यालय रांची), आदि।
नजरुल संगीत में प्रथम सुचित्रा मुखर्जी, द्वितीय प्रोबिर बाउरी, तृतीय आनन्द कुमार बाउरी, रवींद्र संगीत में मुख्यालय रांची के विजय कुमार, लोकगीत में प्रथम विश्वजीत घांसी (बीएंडके), द्वितीय शक्ति सिंह (कथारा) तृतीय नकुल कुमार (हजारीबाग), ठुमरी में प्रथम लक्ष कुमार नारंग (बीएंडके), द्वितीय पीएन भट्टाचार्य (कथारा) तृतीय बी भटिया (बीएंडके), तबला वादन में प्रथम सुबीर दास (मुख्यालय रांची), द्वितीय पीएन भट्टाचार्य (कथारा), आदि।
तृतीय रोहित कुमार महतो (बीएंडके), राग खयाल में प्रथम भरत कुमार मंडल (ढोरी), द्वितीय एनएन मिश्रा (कथारा), तृतीय विजय शर्मा (पिपरवार), ध्रुपद/धमार में प्रथम भरत कुमार मंडल (ढोरी), द्वितीय विजय शर्मा (पिपरवार) घुमरस स्किट में प्रथम ब्रजबिहारी सिंह (मुख्यालय रांची), द्वितीय पुष्पांजलि तिवारी (बीएंडके), द्वितीय जगदीश (एनके), बैंजो में प्रथम गोपी गोप (बीएंडके), द्वितीय मुस्तकीम अंसारी (ढोरी), तृतीय संजय श्रीवास्तव (मुख्यालय रांची), गिटार में प्रथम हीरा दास (पिपरवार), द्वितीय समय दास (ढोरी), तृतीय महेश राम (कथारा), आदि।
सेक्सोफोन में प्रथम राजकुमार निषाद (मुख्यालय रांची), माउथ ऑर्गन में प्रथम डॉ रोहित शर्मा (ढोरी), द्वितीय संजय श्रीवास्तव (मुख्यालय रांची), कथक में प्रथम पुष्पांजलि तिवारी (बीएंडके), द्वितीय लक्ष्मी देवी (ढोरी), तृतीय बबीता सिंह (कथारा), भारत नाट्यम में प्रथम पिंकी नाहक (कथारा), मणिपुरी में प्रथम यशोदा कुमारी (कथारा), आदि।
कुचीपुड़ी में प्रथम सविता देवी (कथारा), ओडिसी में प्रथम रूमकी मित्रा (कथारा), सिंथेसाइजर में प्रथम नयन कुमार बनर्जी (बीएंडके), द्वितीय उमाशंकर महतो (ढोरी), तृतीय वासुदेव महली (हजारीबाग), बांसुरी वादन में प्रथम-तेतर भगत पिपरवार रहा। जबकि कब्बाली में प्रथम ढोरी, द्वितीय बीएंडके, तृतीय पिपरवार रहा।
इस अवसर पर पिपरवार टीम के प्रतिभागी संतोष ने प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी चंदन कुमार को प्रतियोगिता में पक्षपात करने, सीसीएल कर्मियों के अलावा गैर सीसीएल कर्मी के प्रतियोगिता में भाग लेने तथा कार्यक्रम में फिल्मी गीतों के धुनो पर नृत्य व् अन्य कार्यक्रम को शामिल करने को लेकर कड़ी आपत्ति की। जिसकी पुष्टि चंदन कुमार ने भी की। पिपरवार के रुष्ट प्रतिभागियों ने भविष्य में ऐसे आयोजन होने पर भाग नहीं लेने की बात कही। अव्यवस्था के कारण धन्यवाद ज्ञापन नहीं किया जा सका।
176 total views, 3 views today