एरिया को 31.20 लाख टन कोयला, ओबी 60 लाख क्यू मीटर करना था
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोरोना वायरस से संक्रमण संबंधित आपदा की इस घड़ी में सीसीएल (CCL) ढोरी प्रक्षेत्र वित्त वर्ष 21-22 के लिए निर्धारित कोयला उत्पादन एवं कोयला डिस्पैच लक्ष्य 46 दिन पहले ही पूरा कर लिया है।
कोयला मंत्रालय की ओर से दिए गए लक्ष्य के मद्देनजर ढोरी एरिया ने बीते 13 फरवरी तक 31.20 लाख टन कोयले का उत्पादन और 33 लाख टन कोयले का डिस्पैच किया। जबकि ओबीआर 90 लाख घनमीटर किया। जबकि एरिया को 30 लाख टन कोयला डिस्पैच और 60 लाख क्यूबिक मीटर ओबी रिमूवल का लक्ष्य दिया गया था।
इस संबंध में 14 फरवरी को ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrawal) ने कहा कि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद (CMD PM Prasad) के नेतृत्व में यह लक्ष्य पूरा हुआ है।
जीएम अग्रवाल ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, ढोरी क्षेत्र के तमाम अधिकारियों, सहित सभी कर्मियों को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दिया है। साथ ही एरिया ओबी रिमूवल और कोयला डिस्पैच में भी उल्लेखनीय बढ़त हासिल की है।
229 total views, 1 views today