सोनपुर के पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज बचाने को लेकर धरना का आयोजन

रेलवे पहले भूमि भवन दिया, अब छीनने पर उतारू-महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल क्षेत्र में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर के बाकी बचे कमरों को सील करने के विरोध में महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने 22 अप्रैल को महाविद्यालय परिसर में धरना दिया। धरना में महाविद्यालय के छात्र- छात्रा, सोनपुर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों एवं शिक्षक- शिक्षकेत्तरकर्मियों की सहभागिता रही।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विश्वविद्यालय प्रमुख व भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि एक तरफ जहां बिहार सरकार सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर वर्ष 1978 में रेलवे के तत्कालीन रेल मंत्री स्व. मधु दंडवते द्वारा स्थापित इस महाविद्यालय के अस्तित्व को रेलवे प्रबंधन समाप्त करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि यह सोनपुर अनुमंडल का एकमात्र महाविद्यालय है जिसमें सभी संकायों में पढ़ाई हो रही है, जिसे समाप्त कराकर अस्तित्व विहीन करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ रहे लगभग 3000 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका है।

उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। इस कॉलेज से 100 शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के परिवार का भविष्य जुड़ा है। जिसके लिए यहां के प्रतिनिधियों को भी कॉलेज को बचाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थी परिषद संगठन जिला सोनपुर के जिला संयोजक यशवन्त कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से रेलवे उक्त कॉलेज के लिए भवन सहित भूमि देकर छिनने का काम कर रही है वह किसी परिस्थिति में स्वीकार नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम विकास के विरोधी नही हैं, लेकिन एक स्थापित व् सुव्यवस्थित महाविद्यालय को ध्वस्त कर अन्य निर्माण उचित नहीं है।

राजद नेता चंदेश्वर राय ने कहा कि पूर्व मध्य रेल प्रशासन बार-बार नोटिस देकर हमें डराने का काम कर रही है। अब हम कमर कसकर आंदोलन करने को बाध्य हैं। आगामी तिथि के अनुसार मंडल परिसर में धरना-प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा।

धरना कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता मोहम्मद नुरैन ने की, जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य उपेन्द्र कुमार सिंह, राजकिशोर कुमार सिंह, डॉ पप्पू राय, अभिषेक श्रीवास्तव, राम निवास राय, देवेन्द्र राय, मिथलेश राय, आमोद गोप, राज नंदनी, निशा कुमारी, पूजा कुमारी, राजीव कुमार, मनीषा कुमारी, दीपा कुमारी, रिया कुमारी, अरुण यादव, आदिल परवेज, अनीश कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।

 75 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *