एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। रेल कारखाना में पीओएच निर्माण, भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवानपुर नई रेल लाईन निर्माण, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार शुरू करने की मांग को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी।
यह निर्णय 10 दिसंबर को समस्तीपुर डीआरएम (Samastipur DRM) चौक स्थित यात्री शेड में रेलवे विकास मंच की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता चीनी मिल मजदूर यूनियन के नेता शशिभूषण शर्मा ने की। संचालन मंच के संयोजक शत्रुधन राय पंजी ने की।
इस अवसर पर भाकपा माले (Bhakpa Male) के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजद के राम विनोद पासवान, भाकपा के सुधीर कुमार देव, माकपा के रधुनाथ राय, श्याम किशोर चौधरी, कांग्रेस के डोमन राय समेत अन्य नेताओं ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
जिसमें कहा गया कि पीओएच कार्य शुरू करने, भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान- कर्पूरी ग्राम नई रेल लाईन शुरू करने, माधुरी चौक स्थित चिलड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार शुरू करने की मांग लगातार उठ रही है।
इसकी नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है, लेकिन रेल विभाग एवं जिला प्रशासन मौन है। यहाँ तक कि जनप्रतिनिधि भी जनहित की इन मांगों पर मौन है। इसके खिलाफ रेलवे विकास मंच द्वारा आगामी 20 दिसंबर को 11 बजे से डीआरएम कार्यालय के शमक्ष एक दिवसीय सर्वदलीय धरना देने का निर्णय बैठक से लिया गया।
उपस्थित नेताओं ने सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों, दलों, छात्र, युवा, मजदूर, व्यवसायी, बुद्धिजीवियों से धरना में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
187 total views, 1 views today